Upcoming SUVs of Toyota, Price, Launch Date, Features And Specifications

By
-
On:
Follow Us

Upcoming SUVs of Toyota: जापान की पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए SUVs लांच करने की घोषणा की है। कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई है, की कपंनी 4 नई SUV भारत में लांच करने के लिए तैयार है. आइये जानते है Upcoming SUVs of Toyota की Price, Features और Specifications से जुडी सम्पूर्ण जानकारी।

Upcoming SUVs of Toyota

Upcoming SUVs of Toyota – जापानी व्हीकल्स निर्माता कम्पनी टोयोटा ने भारत में अपनी नई चार SUVs पेश करने की जानकारी दी है. जिनको जल्द से जल्द बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट किया जा सकता है. यहाँ हम इन Upcoming SUVs से जुड़ा विवरण जैसे उनके फीचर्स, प्राइस और फोटो शेयर करेंगे।

1. Toyota Urban Taisor

टोयोटा Urban Taisor लांच करेगी। ये कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट होगी। आगामी कुछ ही महीनों में इस दमदार suv को लांच किया जायेगा। इसमें फ्रॉन्‍क्‍स के समान ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी। साथ ही इसमें एक लीटर टर्बो इंजन का भी ऑप्शन होगा। इसकी प्राइस 12 से 16 लाख रूपये तक हो सकती है।

Upcoming SUVs of Toyota Launch

2. Toyota Fortuner Mild Hybrid

Toyota Fortuner Mild Hybrid 7 सीटर SUV कार होगी। जिसमे माइल्‍ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। इस दमदार कार में GD सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम को इंटीग्रेट किया जाने की रिपोर्ट्स है। जो कार के एवरेज को बढ़ाने के आलावा वातारण के लिए कम प्रदूषणकारी भी होगी। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV Car को साल के अंत तक बाजार में लांच किया जायेगा।

3. Toyota Hyryder 7-Seater

इस 7 Seater SUV को 2025 तक बाजार में लांच करने के आसार है। जिसका सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Citroen C3 Aircross और Tata Safari जैसी दमदार कार्स से होगा। रिपोर्ट्स है की यह एसयुवी 1.5 लीटर का माइल्‍ड हाइब्रिड और स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड इंजन से लैस होगी।

4. Upcoming SUVs of Toyota, Electric SUV

जानकारी की ले बता दे टोयोटा और मारुती सुजुकी की पार्टनरशिप के बाद से ही ये एक दूसरे की SUVs और दूसरी अन्य कारों के रीबैज्‍ड वर्जन बाजार में लांच करने की योजना पर काम कर रहे है। ऐसे में सम्भावना है की मारुती सुजुकी की Electric SUV EVX के बाद टोयोटा भी अपनी Upcoming Electric SUV को इंडिया में लांच करेगी। जो साल 2025 तक मार्केट में नजर आ सकती है। ये एक High Range Electric Car होगी। जिसे एक बार फुल चार्ज करके 550 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकते है।

डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने टोयोटा अपकमिंग SUVs से जुडी जानकारी देंगे की कोशिश की है. जिसका सोर्स न्यूज़ मीडिया है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाएं जाने पर हमे जानकारी दे सकते है।

Also Read

Author Details

Iswar Satnami

Hiii.... I'm Iswar Satnami........a Creative Stroyteller with a Passion for Exploring the Latest Trends in Auto Tech Business Enterainment and Lifestyle, Education, Yojana, Job. With 3 years of Blogging Experience, I share my Insights and Expertise to Inspire and Empower others.''

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com

Leave a comment