Defender: आप लोगों के एक नया टॉपिक लेकर आये हैं जिसमे हम आप सभी के लिए दमदार फीचर्स वाली एक कार जिसमे काफी सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाते हैं | अगर आप सभी ऐसे कार की तलास में हैं जिसमे बहुत ही कम कीमत पर एक बढ़िया कार मिल सकें तो आप लोग सही जगह पर आये हैं |
आप लोगों को बता दे यहाँ कार पर काफी बढ़िया इंजन और माइलेज देखने को मिल जाते हैं साथ ही यहाँ पर एक आधुनिक की फीचर्स भी सामिल हैं | चलिए दोस्तों हम सुरु करते है यहाँ कार की फीचर्स और कीमत साथ में इसकी इंजन और माइलेज डिजाईन यहाँ सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ बने रहिएँ |
Land Rover Defender Sedona Edition कार की कीमत
आप लोगों को बता दे यहाँ कार को काफी बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च की हैं इसमें ओर भी टेक्नोलॉजी फीचर्स को अपग्रेड की हैं, यहाँ कार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रहे हैं और इस Land Rover Defender Sedona Edition कर की सुरुवाती कीमत 10 से 10 से 20 लाख रूपए तक की हैं | इसमें काफी चीजों को मॉडिफाई की हैं और एक नया लुक के साथ इंडिया पर लॉन्च की यहाँ नया लुक देख लोगों द्वारा काफी आकर्षित होगएं (Defender)|
यहाँ कार की फीचर्स
लैंड रोवर डिफेंडर में कंपनी ने नया सेडोना एडिशन पेश किया है. ये खास एडिशन फिलहाल डिफेंडर 110 में ही उपलब्ध है. इस गाड़ी को बाहर से आकर्षक सेडोना रेड रंग दिया गया है, जो डुअल टोन थीम के साथ आता है | आप सभी को बता दे यहाँ कार की लुक एक प्रोफेशनल हैं जिसमे काफी सारे नया नया फीचर्स इसमें सामिल की गई हैं जिसमे यहाँ लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं (Defender)|
इस कार की दमदार इंजन और माइलेज
आप सभी को बता दे यहाँ कार की परफॉरमेंस काफी बढ़िया क्वालिटी में देखने को मिल सकता हैं और इस कार पर कंपनी वालों ने इसकी इंजन को डीजल पर अपडेट की हैं जिसमे यहाँ पुरानी मॉडल D300 इंजन की जगह पर D350 इंजन को अपग्रेड की हैं जिसमे यहाँ काफी पावरफुल इंजन देख सकते हैं |
ये नया इंजन गाड़ी को 345 bhp की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है | अब यहाँ गाड़ी की माइलेज काफी दमदार हैं जिसमे 19.3 किमी प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिल जाते हैं |