Skoda Upcoming Electric Car Price, Features and Specifications

By
-
On:
Follow Us

Skoda Upcoming Electric Car: स्कोडा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इसी महीने मार्च में लांच होगी। कार की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये सार्वजनिक कर दी है। कम्पनी ने दावा किया है की आगामी इलेक्ट्रिक कार अपने ब्रांड की सबसे छोटी और किफायती कार होगी। जिसे पहले ग्लोबल मार्केट और फिर भारत में लांच करने की योजना है।

ऑटोमोबाइल डेस्क, नई दिल्ली | स्कोडा की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का 15 मार्च को आयोजन किया गया था. जिसमे ब्रांड ने अपनी Upcoming Electric Car की जानकारी दी. साथ ही वीडियो के माध्यम से कार की एक झलक भी पेश की है. कार स्कोडा की अब तक की सबसे छोटी कार होगी। जो Affordable Cars की लिस्ट में शामिल है।

Skoda Upcoming Electric Car

Skoda की इस आगामी कार को कम्पनी ने खासकर मिडल फैमिली के लिए तैयार किया है. जो आकर में छोटी और प्रीमियम लुक देती है. इसकी लिस्टिंग सबसे पहले ग्लोबल बाजार में की जाएगी, और बाद में संभावित रूप से भारत में भी पेश की जाएगी। साथ ही कम्पनी 2024 के अंत तक Enyaq Electric को भी घरेलु बाजार में पेश कर सकती है (Skoda Upcoming Electric Car) ।

कितनी होगी कीमत

Skoda Upcoming Electric Car – रिपोर्ट्स की माने तो इस आगामी कार की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 23 लाख रूपये अधिकतम हो सकती है। इस कार को ग्लोबल EV लाइनअप Enyaq से जोड़ेगी। कम्पनी Enyaq अलग-अलग बॉडी शेप में भी पेश करेगी।

Skoda Upcoming Electric Car Design

Skoda Upcoming Electric Car – हालाँकि इस कार से जुडी बहुत ज्यादा जानकारी भी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. लेकिन कम्पनी की ओर से जारी किये गए कार के टीज़र से साफ पता चलता है की ये आकर में अन्य कार्स की तुलना में छोटी होगी। इसका लुक हैचबैक जैसा है। जिसके फ्रंट फेस स्लिम LED हेडलाइट और इल्युमिनेटेड ब्रांड का लोगों साफ देखा जा सकता है।

इसमें बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए जाने की खबर है. जो 38Wh और 56Wh यूनिट्स से लैस होगी। कम्पनी के दावे के मुताबिक इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 450 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। जिसका सीधा मुकाबला Volkswagen ID.2 से होगा।

स्कोडा की योजना के मुताबिक इस कार को सबसे पहले ग्लोबल बाजार में उतारा जायेगा। ब्रांड कार को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का दावा करता है. कम्पनी भारतीय Automobile बाजार में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कार्स को लॉन्च करना चाहती है।

Skoda Upcoming Electric Car In India

Skoda Enyaq EV Updates

कम्पनी Enyaq EV पर भी रेगुलर काम कर रही है. जिसे साल के अंत तक बाजार में पेश किया जा सकता है। इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पेश किया गया था। इस SUV को भारत में सबसे पहले बिक्री के लिए लिस्ट किया जायेगा।

Skoda Enyaq EV केवल 6.7 सेकण्ड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। जिसका बैटरी पैक 82kWh यूनिट होगा। जानकारी के लिए बता दे यह इलेक्ट्रिक कार High Range की लिस्ट में शामिल है. जिसकी 500 किलोमीटर रेंज होने का दावा किया जा रहा है।

डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने Skoda Upcoming Electric Car से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसका सोर्स सोशल मीडिया है. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है।

Also Read

Author Details

Iswar Satnami

Hiii.... I'm Iswar Satnami........a Creative Stroyteller with a Passion for Exploring the Latest Trends in Auto Tech Business Enterainment and Lifestyle, Education, Yojana, Job. With 3 years of Blogging Experience, I share my Insights and Expertise to Inspire and Empower others.''

For Feedback - indiaexpress247@gmail.com

Leave a comment